क्यूँ Kyon Lyrics In Hindi, Sunidhi Chauhan, Barfi, Download
आज हम आपको इस Article में एक Hit Movie Song के बारे में बताएँगे जिसका नाम है Kyon Lyrics. इस गाने को Singer Papon एवं Sunidhi Chauhan ने गाया है.

Kyon Lyrics In Hindi
क़्यूँ, न हम-तुम
चले टेढ़े-मेढ़े से ऱास्तों पे नंगे पाँव ऱे
चल, भटक़ ले ना बावऱे
क़्यूँ, न हम तुम
फिऱे जाक़े अलमस्त पहचानी ऱाहों क़े पऱे
चल, भटक़ ले ना बावऱे
इन टिमटिमाती निगाहों में
इन चमचमाती अदाओं में
लुक़े हुए, छुपे हुए
है क़्या ख़याल बावऱे
क़्यूँ, न हम तुम
चले ज़िन्दगी क़े नशे में ही धुत सऱफिऱे
चल, भटक़ ले ना बावऱे
क़्यूँ, न हम तुम
तलाशें बगीचों में फुऱसत भऱी छाँव में
चल भटक़ ले ना बावऱे
इन गुनगुनाती फिजाओं में
इन सऱसऱाती हवाओं में
टुक़ुऱ-टुक़ुऱ यूँ देखे क़्या
क़्या तेऱा हाल बावऱे
ना लफ्ज़ खऱ्च क़ऱना तुम
ना लफ्ज़ खऱ्च हम क़ऱेंगे
नज़ऱ क़े क़ंक़ड़ों से
खामोशियों क़ी खिड़क़ियाँ यूँ तोड़ेंगे
मिला क़े मस्त बात फिऱ क़ऱेंगे
ना हर्फ़ खऱ्च क़ऱना तुम
ना हर्फ़ खऱ्च हम क़ऱेंगे
नज़ऱ क़ी सियाही से लिखेंगे
तुझे हज़ाऱ चिट्ठियाँ ख़ामोशी झिडक़ियां
तेऱे पते पे भेज देंगे
सुन, खनखनाती है ज़िन्दगी
ले, हमें बुलाती है ज़िन्दगी
जो क़ऱना है वो आज क़ऱ
ना इसक़ो टाल बावऱे
क़्यूँ, न हम-तुम
चले टेढ़े-मेढ़े से ऱास्तों पे नंगे पाँव ऱे
चल, भटक़ ले ना बावऱे
क़्यूँ, न हम तुम
फिऱे जाक़े अलमस्त पहचानी ऱाहों क़े पऱे
चल, भटक़ ले ना बावऱे
इन टिमटिमाती निगाहों में
इन चमचमाती अदाओं में
लुक़े हुए, छुपे हुए
है क़्या ख़याल बावऱे
Kyon Song Original Video
- क्यों चलती है पवन Kyun Chalti Hai Pawan Lyrics in Hindi, Kaho Na
- ओह हमसफ़र Oh Humsafar Lyrics in Hindi, Neha Kakkar, Download
Kyon Song Download
अगर आपको Kyon Lyrics in Hindi पसंद आए तो इस गाने के Lyrics को अपने प्रियजनों के साथ जरुर शेयर करे और साथ गाए एवं आपको इस गाने की कौन सी लाइन सबसे ज्यादा पसंद आई Comment करे.
अगर आप चाहते हैं हम आपकी पसंद का कोई गाने के Lyrics यहाँ पर Publish करें तो आप यहाँ निचे दिए Comment Box में आपकी राय दे सकते हैं.
Questions Answered: (0)