ये हसीं वादियाँ Ye Haseen Waadiyaan Lyrics in Hindi, SP Bala, Roja

| | Hindi Lyrics | 2 Minutes Read

Ye Haseen Waadiyaan Lyrics in Hindi गाने का सही नाम Ye Haseen Waadiyaan है, यह गाना Roja (रोजा) Movie का है. Roja एक South India की Tollywood (Tamil Movie) है. यह Movie 15 August 1992 को Relase की गई थी जो की Box Office पर Successful रही.

Movie के Producer K. Balachander है और इस Movie के Director Mani Ratnam है Movie का Music बहुत ही अच्छा है जिसे A. R. Rahman है.

इस Movie की कहानी बहुत ही आची है जहाँ एक लड़की Tamil Nadu के Village से अपने पति को ढूढने के लिए निकलती है जो की एक Secret Mission पर Undercover Agent बन के Jammu and Kashmir जाता है.

इसी Movie की जानदार Story और बेहतरीन Lyrics के कारण इस Movie का गाना Yeh Haseen Vadiyan Lyrics in Hindi गाना बहुत Famous हुआ. इस गाने का Music लोगों को इतना पसंद आया है की यह गाना सन 1992 से लेकर आज के समय में भी सुना जाता है.

Yeh Haseen Wadiyan Lyrics in Hindi

ये हसीन वादियाँ
ये खुला आसमान
आ गए हम कहां
आये मेरे सजना

बहारो में
दिल की काली खिल गई
मुझे को तुम जो मिले
हर खुशी मिल गई

तेरे होंथो पे हैं
हुस्न की बिजलिया
तेरे गालों पे हैं
जुल्फ की बडालिया
तेरे बालो की खुशबू

से महके चमन
संगममार के जैसा
ये तेरा बदन
मेरे जाने जान मैं

तेरे चांदिनी
छेड़ दो तुम आज कोई
प्यार की रागिनी

ये हसीन वादियां
ये खुला आसमान
आ गए हम कहां
आये मेरे सजना

ये बंधन है प्यार का
देखो टूट ना सजनी
यह जनमों का साथ है
देखो छोटे ना सजाना

तेरे आंचल की छांव के तले
मेरी मंजिल मुझे मिल गई
तेरे पल्को की छांव के तले
मोहब्बत मुझे मिल गई

ये हसीन वादियां, ये खुला आसमान
आ गए हम कहां, आए मेरे सजना
बहारो में, दिल की कली खिल गई

मुझे तुम जो मिले हर हो, खुशी मिल गई
ये हसीन वादियां, ये खुला आसमान
आ गए हम कहा, ए मेरे सजना

जी कर्ता है सजना
दिल में तुम को बिठा लूं
आ मस्ती की रात में
अपना तुम को बना लूं

उठने लगे हैं तूफान क्या
मेरे सीने में आया सनम
तुम्हें चाहोंगा दिलो जान से
मेरी जाने जान तेरी कसम

ये हसीन वादियां, ये खुला आसमान
आ गए हम कहा, आए मेरे सजना
बहारो में, दिल की कली खिल गई

मुझे तुम जो मिले हो, हर खुशी मिल गई
मेरी जाने जान, मैं तेरी चांदिनी
छेड़ दो तुम आज, कोई प्यार की रागनी

ये हसीन वादियां, ये खुला आसमान
आ गई हम कहा, आए मेरे सजना
ये हसीन वादियां, ये खुला आसमान
आ गए हम कहा, आए मेरे सजना

Ye Haseen Wadiya Original Video

Yeh Haseen Wadiyan Song Cast Name

SingerS. P. Balasubrahmanyam, K. S. Chithra
MusicA. R. Rahman
Starring ActorsArvind Swamy, Madhoo
Label NameDorjee Shepra
MovieRoja
Yeh Haseen Wadiyan Song Facts

यह हसीन वादियाँ गाने के कुछ जोरदार facts है जिन्हें जान के आप हेरान रह जायेंगे तो चलिए अब इस गाने की शानदार facts जाने.

  • इस गाने को Romatic Melody में बनाया गया है.
  • इस गाने में हिमालय पर्वत दिखाया गया है जो की एक Image है और इस गाने को शिमला और कश्मीर जैसी Location पर फिल्माया गया है.
  • इस गाने को कुछ इस तरह फिल्माया गया है की जब यह गाना Movie में चलता है तो लोग इस गाने से खुद को जोड़ पाते है और इसी कारण से इस गाने को लोग इतना पसंद करते है.
  • इस गाने के अन्दर जो बोल उपयोग किये गए है वह सब बोल प्रकर्ति से जुड़े हुए है. इस कारण से यह गाना बाकि सभी Romatic गानों से अलग है क्योंकी इस गाने के बोल बाकि सभी गानों से अलग है.
  • इस गाने में प्यार और प्यार के रिश्ते के बारे में ही बोल लिखे गया है जो इस गाने की खूबसूरती बढ़ाते है.
  • इस गाने के बोल बाकि सभी गानों की तरह नहीं है थोड़े अलग है जो की Rhythm में नहीं जाते इस लिए आपको इस गाने को बार बार गा कर ही Prectice करना होगा तभी जाके आप इस गाने को अच्छी तरह से गा सकेंगे.
  • इस गाने को लड़का और लड़की दोनों एक साथ गा सकते है इस गाने के बोल दोनों के लिए लिखे गए है.
Yeh Haseen Wadiyan Actress Name

Madhoo

Yeh Haseen Wadiyan Cast

Arvind Swamy, Madhoo

Yeh Haseen Wadiyan Female Singer Name

K. S. Chithra

Yeh Haseen Wadiyan Heroine Name

Madhoo

Yeh Haseen Wadiyan Movie Name

Roja

Yeh Haseen Wadiyan Male Singer

S. P. Balasubrahmanyam

Yeh Haseen Vadiyan Song Download

अगर आपको Yeh Haseen Wadiyan Lyrics Hindi पसंद आए तो इस गाने के Lyrics को अपने प्रियजनों के साथ जरुर शेयर करे और साथ गाए एवं आपको इस गाने की कौन सी लाइन सबसे ज्यादा पसंद आई Comment करे.

अगर आप चाहते हैं हम आपकी पसंद का कोई गाने के Lyrics यहाँ पर Publish करें तो आप यहाँ निचे दिए Comment Box में आपकी राय दे सकते हैं.

Author Box

Lyricbrary is a song library where you can find any songs lyrics and read them and sing them out loud.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *