श्यामा आन बसों Shyama Aan Baso Hindi Lyrics, Tripti, PDF

| | 3 Minutes Read

Shyama Aan Baso Vrindavan Mein Lyrics in Hindi एक बहुत ही अच्छा भजन है. इस दिव्य भजन की रचना कृष्ण जी के लिए एवं उनके दयालु प्रकृति के लिए, स्तुति करने के लिए की गई थी.

यह भजन खासतौर से कृष्ण जी के लिए लिखा गया है जिसमें उनसे वृंदावन में आकर बसने का अनुरोध किया जाता है. इस भजन में उनके आने की तैयारी के लिए कई सारे और भी अनुरोध किया जाता है.

इस भजन का पूरा लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए लिरिक्स को जरूर पढ़ें और अगर आप यह भजन डाउनलोड करके सुनना चाहता है तो आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं.

चलिए तो अब शुरुआत करते हैं Shyama Aan Baso भजन के Lyrics पढने से……

Shyama Aan Baso Vrindavan Mein Lyrics in Hindi

श्यामा आन बसों वृन्दावन में,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में ।

श्यामा रस्ते में बाग बना जाना,
फुल बीनुगी तेरी माला के लिए ।
तेरी बाट निहारूं कुंजन में,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में ॥

श्यामा रस्ते में कुआ खुदवा जाना,
मैं तो नीर भरुंगी तेरे लिए ।
मैं तुझे नहालाउंगी मल मल के,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में ॥

श्यामा मुरली मधुर सुना जाना,
मोहे आके दरश दिखा जाना ।
तेरी सूरत बसी है अंखियन में,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में ॥

श्यामा वृन्दावन में आ जाना,
आकर के रास रचा जाना ।
सूनी गोकुल की गलियन में,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में ॥

श्यामा माखन चुराने आ जाना,
आकर के दही बिखरा जाना ।
बस आप रहो मेरे मन में,

Shyama Aan Baso by Sachet Parampara

इस भजन कि सही उच्चारण एवं इस भजन को सुनने के लिए नीचे दिए गए वीडियो का इस्तेमाल करके आप पूरा लुफ्त उठा सकते हैं.

Shyama Aan Baso Bhajan Download

Album Name: Kabhi Ram Banke Kabhi Shyam Banke
Singer: Tripti Shaqya द्वारा गाया गया है.
Music Director: Dhananjay Mishra हैं.
Music Label: T-Series

Shyama Aan Baso Sachet Parampara Ringtone Download

इस भजन को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन की मदद से आपके एंड्रॉयड डिवाइस में डाउनलोड भी कर सकते हैं या फिर आप इसे ऑनलाइन भी सुन सकते हैं.

Shyama Aan Baso Song Download

Shyama Aan Baso Sachet Parampara Jio Tune

अगर आपको Shyama Aan Baso Vrindavan Mein Lyrics in Hindi में पसंद आए तो इस भजन के Lyrics को अपने प्रियजनों के साथ जरुर शेयर करे और साथ गाए एवं आपको इस भजन की कौन सी लाइन सबसे ज्यादा पसंद आई Comment करे.

अगर आप चाहते हैं हम आपकी पसंद का कोई भजन के Lyrics यहाँ पर Publish कारें अतो आप यहाँ निचे दिए Comment Box में आपकी राय दे सकते हैं.

Tags:
Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *