Vakratunda Mahakaya Mantra in Hindi एक बहुत ही अच्छा भजन है. इस दिव्य भजन की रचना हर तरह के देवी देवताओं की दयालु प्रकृति के लिए एवं उनकी स्तुति करने के लिए की गई थी.

यह एक तरह का बहुत ही शानदार मंत्र है जिसका प्रयोग कर हम सभी देवी देवताओं की पूजा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इस भजन को सबसे ज्यादा मायनेता गणेश पूजन के वक्त मिलती है इस भजन में खासतौर से भगवान गणेश जी की प्रशंसा की गई है.
जैसा कि हम जानते हैं कि भगवान गणेश को यह आशीर्वाद मिला था कि उनका स्थान सभी देवी देवताओं से उच्च होगा एवं किसी भी नए काम की शुरुआत करने से पहले मैंने सबसे बड़ा दर्जा दिया जाएगा एवं उनकी पूजा जी की जाएगी, तभी से हर काम को सफलता पूर्वक उसमें उत्तीर्ण होने के लिए हम इस भजन का चयन करते हैं.
ऐसा भी माना जाता है अगर किसी ने जहां पर कोई नई पूजा हुई है और इस भजन का वहां पर पूजन नहीं हुआ है तो वह पूजा अधूरी मानी जाती है एवं उस कार्य में बहुत सारी बधाई आगे चलकर देखने को मिल सकते हैं.
Vakratunda Mahakaya Mantra एक तरह का बहुत ही प्रभावशाली मंत्र है जो कि हर काम को सुख समृद्धि के साथ सफलता देने में भी लोगों के लिए एक वरदान की तरह साबित होता दिखता है.
ऐसा भी कहा जाता है कि इस मंत्र का जाप करते वक्त खास तौर पर भगवान गणेश जी की ही उपासना करनी चाहिए और किसी तरह का कोई बुरा ख्याल या फिर किसी पर क्रोध करना का विचार भी नहीं लाना चाहिए अन्यथा हमारे नए काम में कुछ असफलता हैं देखने को मिल सकती हैं.
इस मंत्र को लेकर ऐसा भी कहा जाता है कि इस मंत्र का प्रतिदिन जाप करने वाले व्यक्ति को बहुत जल्द ही उसके नए कार्य में सम्मान की उत्पत्ति देखने को मिल जाती है और उसे लंबे समय तक किसी तरह की कोई हानी का सामना नहीं करना पड़ता है.
अगर आप रोज की भागदौड़ के चक्कर में प्रतिदिन गणेश पूजन नहीं कर पाते हैं तो आप इस भजन का जाप करके भी आपके जीवन के सारे दुख कष्टों से काफी हद तक निवारण पा सकते हैं, इसलिए Vakratunda Mahakaya Mantra का चयन हर रोज करें.
चलिए तो अब शुरुआत करते हैं Vakratunda Mahakaya Mantra भजन के Lyrics पढने से……
Contents
Vakratunda Mahakaya Mantra in Hindi
वक्रतुण्ड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघनम कुरु मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा।।
Vakratunda Mahakaya Suryakoti Samaprabha Meaning
हे घुमावदार सूंड है, विशाल शरीर है, वह एक लाख सूर्यों के समान है।
हे भगवान, आप हमेशा मेरे सभी कार्य बिना किसी बाधा के पूर्ण करें, मुझ पर अपनी कृपा बनाए रखें।
Vakratunda Mahakaya Koti Surya Samaprabha
हे हाथी के जैसे विशालकाय गणेश, जिनका तेज सूर्य की सहस्त्र किरणों के समान है,
सदा मेरे सभी कार्य बिना किसी विघ्न के पूर्ण करें”।
Vakratunda Mahakaya Mantra Benefits
- इस मंत्र के प्रतिदिन ध्यान करने से आपके कई सारे असफल कार्य आपको पूरे होते हुए देखने को मिल जाते हैं.
- यह एक बहुत ही छोटा मंत्र है तो इसका चयन बड़ी आसानी से कभी भी कहीं भी कर सकते हैं.
- ऐसा माना जाता है कि जिन बच्चों का मन ज्यादा पढ़ाई में लगता है मैंने इस भजन का हर रोज चयन करवाना चाहिए ताकि उन्हें कुछ सद्बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति हो.
- गणेश जी को हमेशा से सर्वप्रथम पूजनीय योगी देवता का अधिकार मिला है तो आप हर सुबह इस भजन का सही चयन करके अपने कार्य को जल्द से जल्द संपूर्ण होते देखने की मान्यता पा सकते हैं.
- अगर आपको रात के वक्त में बुरे सपने आते हैं या फिर नकारात्मक शक्तियां आपको चैन से जीने नहीं दे रहे हैं तो आप प्रतिदिन इस भजन का चयन जरूर करें यह भजन आपको उन सभी बुरी चीजों से हमेशा दूर रखता है और आपको एक अच्छे ऊर्जा का प्रतीक कराता है.
- यह वजन इतना शक्तिशाली है कि आपके बुरे से बुरे और सफल काम को भी संपूर्ण करा देता है बस आपको इसका चयन प्रतिदिन स्वच्छ एवं साफ मन से बिना किसी लोभ/ इर्ष्या के करना होगा.
Vakratunda Mahakaya Mp3 Song Download
अगर आप यह भजन डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके बड़े आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और उसके लिए आपको विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
- Raghupati Raghav Raja Ram Original Lyrics in Hindi – Tulsidas Download
- श्री कृष्ण गोविन्द, Shri Krishna Govind Hare Murari Lyrics in Hindi, Jubin
- तुम प्रेम हो, Tum Prem Ho Tum Preet Ho Lyrics in Hindi, Download
Vakratunda Mahakaya in Sanskrit
आप इस भजन को नीचे दिए हुए चराई बटन पर क्लिक करके बड़ी आसानी से यहां पर संस्कृत भाषा में सुन सकते हैं.
- Vakratunda Mahakaya in English – Siddharth Shankar Download
- Hare Krishna Hare Rama Lyrics in Hindi – Madhuraa Download
- भए प्रगट कृपाला, Bhaye Pragat Kripala Lyrics in Hindi, Download
- नमो नमो जी शंकरा, Namo Namo Lyrics in Hindi, Download
Vakratunda Mahakaya in Hindi
अगर आप Vakratunda Mahakaya Mantra का सही उच्चारण जानना चाहते हैं एवं उसे प्रतिदिन चयन करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए वीडियो की मदद से उसका सही उच्चारण सकते हैं एवं प्रतिदिन चयन करके अपने भविष्य में एक अच्छी समृद्धि पा सकते हैं.
- Har Har Mahadev Shambhu Lyrics – Abhilipsa Panda Download
- जय अम्बे गौरी, Jai Ambe Gauri Lyrics in Hindi, Download
- संकट मोचन, Sankat Mochan Lyrics in Hindi, Download
- श्री हनुमान चालीसा, Shri Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi, Download
अगर आपको Vakratunda Mahakaya Mantra in Hindi में पसंद आए तो इस भजन के Lyrics को अपने प्रियजनों के साथ जरुर शेयर करे और साथ गाए एवं आपको इस भजन की कौन सी लाइन सबसे ज्यादा पसंद आई Comment करे.
अगर आप चाहते हैं हम आपकी पसंद का कोई भजन के Lyrics यहाँ पर Publish कारें अतो आप यहाँ निचे दिए Comment Box में आपकी राय दे सकते हैं.
- कूच ना करीं Kooch Na Karin Lyrics In Hindi, Azhar Abbas, Download
- बीनते दिल Binte Dil Lyrics in Hindi, Padmaavat, Arijit Singh
- जेहदा नशा Jehda Nasha Lyrics In Hindi, An Action Hero, Amar Jalal
- खुदा जाने, Khuda Jaane Lyrics in Hindi, KK, Bachna Ae Haseeno
- गोरी हैं कलाइयाँ Gori Hai Kalaiyan Hindi Lyrics, Anjaan, Lata