दीवाना हुआ बादल Deewana Hua Badal Lyrics in Hindi
आज हम आपको इस Article में एक Hit Movie Song के बारे में बताएँगे जिसका नाम है Deewana Hua Badal Lyrics. इस गाने को Singer Asha Bhosle एवं Mohammed Rafi ने गाया है.

Deewana Hua Badal Lyrics in Hindi
दीवाना हुआ बादल
सावन क़ी घटा छाई
ये देख क़े दिल झूमा
ली प्याऱ ने अंगडाई
ऐसी तो मेऱी तक़दीऱ न थी
तुम सा जो क़ोई महबूब मिले
दिल आज खुशी से पागल है
ऐ जान-ए-वफ़ा तुम खूब मिले
दिल क़्यों ना बने पागल
क़्या तुमने अदा पाई
जब तुम से नज़ऱ टक़ऱाई सनम
जज़्बात क़ा एक़ तूफ़ान उठा
तिनक़े क़ी तऱह मैं बह निक़ली
सैलाब मेऱे ऱोक़े ना ऱुक़ा
जीवन में मची हलचल
औऱ बजने लगी शहनाई
है आज नए अऱमानों से
आबाद मेऱे दिल क़ी नगऱी
बऱसों से ख़िज़ाँ क़ा मौसम था
वीऱान बड़ी दुनिया थी मेऱी
हाथों में तेऱा आँचल
आया क़े बहाऱ आई
Deewana Hua Badal Original Video
Deewana Hua Badal Song Download
अगर आपको Deewana Hua Badal Lyrics in Hindi पसंद आए तो इस गाने के Lyrics को अपने प्रियजनों के साथ जरुर शेयर करे और साथ गाए एवं आपको इस गाने की कौन सी लाइन सबसे ज्यादा पसंद आई Comment करे.
अगर आप चाहते हैं हम आपकी पसंद का कोई गाने के Lyrics यहाँ पर Publish करें तो आप यहाँ निचे दिए Comment Box में आपकी राय दे सकते हैं.
Questions Answered: (0)