केसरिया Kesariya Lyrics in Hindi, Arijit Singh, PDF
Kesariya Lyrics in Hindi Song का पूरा नाम Kesariya Song है. यह एक बहुत ही अच्छा Superhit Movie Song है, जिसमें Alia और Ranveer के साथ बनारस की घाटों का रोल दर्शाया गया है. यह गाना Brahmāstra Movie का सोंग है, जिसमें रणवीर का प्यार अभिनेत्री आलिआ के प्रति दर्शाया गया है,
Kesariya Song को Singer Arijit Singh द्वारा गाया गया है. इस गाने का Music Composition Pritam ने किया है और इस गाने के Lyrics Amitabh Bhattacharya द्वारा खुद लिखे गए है.
इस गाने में एसा दर्शाया गया है की Ranveer, Alia से पहली बार एक bar में टकराते हैं और उन्हें पहली ही नज़र में उनसे प्यार हो जाता है.
इसके बाद वो आलिया को देखते देखते ही उनकी एक सपनो की दुनिया में खो जाते हैं और उनके साथ बनारस की घाटों पर घूमते है, उनके साथ वक़्त बिताते हैं एवं उनसे वही शादी भी कर लेते है.
आगे की कहानी में वो उनके प्यार का इज़हार आलिया से कर पाते है या नहीं ? यहना ऐसा भी दर्शाया है उन्हें उनका प्यार मिलता है की नहीं की पूरी जानकारी के लिए यह Movie Brahmāstra देखना न भूलें.
तो चलिए शुरू करते है Kesariya गाने के Lyrics हिंदी भाषा में पढने से ……

Kesariya in Hindi
मुझको.. इतना बताये कोई
कैसे तुझसे दिल ना लगाए कोई
रब्बा ने तुझको बनाने में
कर दी है हुस्न की खाली तिजोरियाँ
काजल की सिहाई से लिखी
है तूने जाने
कितनो की लव स्टोरियाँ
केसरिया तेरा इश्क़ है पिया
रंग जाऊं जो मैं हाथ लगाऊँ
दिन बीते सारा तेरी फ़िक्र में
रैन सारी तेरी खैर मनाऊँ
शिवा
ईशा का मतलब जानते हो तुम
पार्वती
अब शिवा का साथ पार्वती नही देगी तो कौन देगा
पतझड़ के मौसम में भी
रंगी चनारो जैसी
झनके सन्नाटो में तू
वीना के तारो जैसी
हम्म
सदियों से भी लम्बी ये
मन की अमावसे है
और तू फुलझड़ियों वाले त्योहारों जैसी
चंदा भी दीवाना है तेरा
जलती है तुझसे सारी चकोरियाँ
काजल की सिहाई से लिखी
है तूने जाने
कितनो की लव स्टोरियाँ
लव स्टोरियाँ
केसरिया तेरा इश्क़ है पिया
रंग जाऊं जो मैं हाथ लगाऊँ
दिन बीते सारा तेरी फ़िक्र में
रैन सारी तेरी खैर मनाऊँ
केसरिया तेरा इश्क़ है पिया
इश्क़ है पिया
केसरिया तेरा इश्क़ है पिया
इश्क़ है पिया
केसरिया तेरा
Khesari Gana Video Mein
- Song: Kesariya
- Music: Pritam
- Lyrics: Amitabh Bhattacharya
- Singer: Arijit Singh
- Additional Vocals: Nikhita Gandhi
Khesari Song Release Date
यह गाना पहले बार July 15, 2022 को रिलीज़ हुआ था.
Kesariya Movie Name
यह गाना Brahmāstra Movie का गाना है.
Kesariya Lyrics Download
अगर आपको Kesariya Lyrics in Hindi पसंद आए तो इस गाने के Lyrics को अपने प्रियजनों के साथ जरुर शेयर करे और साथ गाए एवं आपको इस गाने की कौन सी लाइन सबसे ज्यादा पसंद आई Comment करे.
अगर आप चाहते हैं हम आपकी पसंद का कोई गाने के Lyrics यहाँ पर Publish करें तो आप यहाँ निचे दिए Comment Box में आपकी राय दे सकते हैं.
Questions Answered: (0)