Zindagi Ka Safar Lyrics in Hindi & Translation, Download, Kishore

Zindagi Ka Safar Lyrics in Hindi का पूरा नाम Zindagi Ka Safar Song है. यह एक बहुत ही अच्छा Movie Song है जिसमें एक्टर Rajesh Khanna एवं Sharmila Tagore का रोल दर्शाया गया है. यह गाना Safar Movie का सोंग है,

Zindagi Ka Safar Lyrics in Hindi

Zindagi Ka Safar Song को Singer Kishore Kumar ने खुद गाया है. और इस गाने के Lyrics Indeevar द्वारा खुद लिखे गए है.

इस गाने में एसा दर्शाया गया है की Rajesh अपनी ज़िन्दगी के सफ़र से कितने परेशान हो जाते है और कैसे वो हर मौड़ पर खुद को संभाल कर रखते है. इस गाने में फिल्म की एक्ट्रेस Sharmila ने भी उनका साथ दिया है.

आगे की कहानी में वो अपनी जिंदगी किस तहर गुजर पाते है, की जानकारी के लिए ये यह Song देखना न भूलें और आगे की कहानी जान ने के लिए निचे दिए Video को पूरा जरुर देखें.

तो चलिए शुरू करते है Zindagi Ka Safar Lyrics in Hindi गाने के Lyrics हिंदी भाषा में पढने से ……

Zindagi Ka Safar Lyrics in Hindi

ज़िन्दगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
ज़िन्दगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
है ये कैसी डगर चलते हैं सब मगर
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं

ज़िन्दगी को बहुत प्यार हमने दिया
मौत से भी मोहब्बत निभायेंगे हम
रोते रोते ज़माने में आये मगर
हँसते हँसते ज़माने से जायेंगे हम

जायेंगे पर किधर है किसे ये खबर
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं

ऐसे जिवन भी है जो जिये ही नही
जिनको जीने सें पहलें ही मौत आगयी
फूल ऐसे भी है जों खिले ही नही
जिनको खिलने से पहले फिजां खा गयी

है परेशां नज़र थक गये चारागर
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
ज़िन्दगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं

Zindagi Ka Safar English Translation

What Is the Journey of Life
No One Understand No One Go
What Is the Journey of Life
No One Understand No One Go
How Do These Paths Go, Everyone But
No One Understand No One Go

We Have Given so Much Love to Life
We Will Play Love Even with Death
Crying Came in The Time But
Laughing We Will Go by The Time

But Where Is This News to Whom?
No One Understand No One Go

There Are Lives that Are Not Lived
Who Died Before Living
There Are Flowers that Don’t Bloom
Those Who Ate Fizz Before Blooming

Tired of Looking Pastor
No One Understand No One Go
What Is the Journey of Life
No One Understand No One Go

Zindagi Ka Safar Film

“सफर” 1970 की भारतीय हिंदी रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसे मुशीर-रियाज की जोड़ी द्वारा निर्मित किया गया था, यह फिल्म बंगाली लेखक आशुतोष मुखर्जी के एक उपन्यास पर आधारित है. फिल्म में अशोक कुमार, राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर और फिरोज खान मुख्य भूमिका में हैं

यह फिल्म साल की दसवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी और इसने एक फिल्मफेयर पुरस्कार और चार बंगाल फिल्म पत्रकार संघ पुरस्कार भी जीते. राजेश खन्ना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए Bfja अवार्ड्स के लिए नामांकन मिला।

Zindagi Ka Safar Lyrics Writer

श्यामलाल बाबू राय, जिन्हें पेशेवर रूप से इंदीवर के नाम से जाना जाता है, उन्हें इन्दिवार और इंदीवार के रूप में भी श्रेय दिया जाता है 1 जनवरी 1924 से 27 फरवरी 1997 में 1960 के दशक में प्रमुख हिंदी फिल्म गीतकारों में से एक थे.

Zindagi Ka Safar

ज़िन्दगी का सफ़र गाने को पूरा देखने के लिए निचे दिए गए Video पर Click करें.

Zindagi Ka Safar Hai Ye Kaisa Safar Song

ज़िन्दगी का सफ़र गाने को Download करने के लिए निचे दिए गए Button पर Click करें.

Zindagi Ka Safar Song Download

ज़िन्दगी का सफ़र गाने को Download करने के लिए निचे दिए गए Button पर Click करें.

Zindagi Ka Safar Song Cast

Singer: kishore Kumar

Movie: safar

Lyrics: indeevar

Composer: kalyanji-Anandji

Label: saregama

Starting: rajesh Khanna, Sharmila Tagore, Feroz, Ashok Kumar

अगर आपको Zindagi Ka Safar Lyrics in Hindi पसंद आए तो इस गाने के Lyrics को अपने प्रियजनों के साथ जरुर शेयर करे और साथ गाए एवं आपको इस गाने की कौन सी लाइन सबसे ज्यादा पसंद आई Comment करे.

अगर आप चाहते हैं हम आपकी पसंद का कोई गाने के Lyrics यहाँ पर Publish करें तो आप यहाँ निचे दिए Comment Box में आपकी राय दे सकते हैं.

Questions & Answer:
Qismat Song Lyrics in Hindi - Qismat Song Download Mp3 Ringtone

Qismat Song Lyrics in Hindi – Ammy Virk Song Download

एक प्यार का नगमा | Ek Pyar Ka Nagma Lyrics in Hindi, English Download

एक प्यार का नगमा | Ek Pyar Ka Nagma Lyrics in Hindi, English Download

एक अजनबी हसीना से, Ek Ajnabi Haseena Se Lyrics in Hindi, Download

एक अजनबी हसीना, Ek Ajnabi Haseena Se Lyrics in Hindi, Download

Author :
Lyricbrary is a song library where you can find any songs lyrics and read them and sing them out loud.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *