Zehnaseeb Lyrics in Hindi – Shekhar Ravjiani, Download

Zehnaseeb Lyrics in Hindi Song का पूरा नाम Zehnaseeb Song है. यह एक बहुत ही अच्छा Movie Song है जिसमें एक्ट्रेस Parineeti Chopra एवं Sidharth Malhotra का रोल दर्शाया गया है. यह गाना Hasee Toh Phasee Movie का सोंग है, जिसमें Sidharth ने अभिनत्री Parineeti के प्रेमी होने का रोल दर्शाया है,

Zehnaseeb Lyrics in English

Zehnaseeb Song को Singer Chinamayi Sripaada और Shekar Ravjiani ने खुद गाया है. इस गाने का Music Composition Vishal और Shekhar ने किया है और इस गाने के Lyrics Amitabh Bhattacharya द्वारा खुद लिखे गए है.

इस गाने में एसा दर्शाया गया है Parineeti और Sidharth दोनों एक Family Function में पहली बार मिलतें है और Sidharth को Parineeti से पहली नज़र में ही प्यार हो जाता है.

इस गाने की मदद से आप जानेंगे की कैसे Sidharth, Parineeti का बेग देने उनके घर आतें है और Parineeti के दोस्त उन्हें निचे से चले जाने को कह देती है.

यहाँ पर एसा भी दर्शाया गया है की किस तरह Sidharth और Parineeti वहाँ एक दुसरे के साथ कितनी मस्ती करते है और देनो ही एक दुसरे को कैसे छुप छुप कर देखा करतें है.

Function खत्म हो जाने के बाद जा दोनों अलग हो जाते तो कैसे Sidharth, Parineeti की याद में पागल हो जाते है और उनको फ़ोन करके कहते है की उन्हें 7 साल पहले ही उसके साथ Goa चले जाना था, उस पर Parineeti कहती है की अभी भी देर नही हुई है.

आगे की कहानी में वो Parineeti के साथ जिंदगी गुज़र पते हैं या नही, की जानकारी के लिए ये यह Song देखना न भूलें और आगे की कहानी जान ने के लिए निचे दिए Video को पूरा जरुर देखें.

तो चलिए शुरू करते है Zehnaseeb गाने के Lyrics हिंदी भाषा में पढने से ……

Zehnaseeb Lyrics in Hindi

जहनसीब, जहनसीब
तुझे चाहू बेतहाशा जहनसीब

मेरे करीब, मेरे हबीब
तुझे चाहू बेतहाशा जहनसीब

तेरे संग बीतें हर लम्हे पे, हमको नाज हैं
तेरे संग जो ना बीतें उसपे, ऐतराज हैं
इस कदर हम दोनो का मिलना, एक राज हैं

हुआं अमीर, दिल गरीब
तुझे चाहू बेतहाशा जहनसीब

लेना देना नही दुनिया सें मेरा
बस तुझसें काम हैं
तेरी अँखियो कें शहर में
यारा सब इंतजाम हैं

खुशियो का एक टुकडा मिलें
या मिले गम की खुर चलें
यारा तेरे मेरे खर्चे मे
दोनो का ही एक दाम हैं

होना लिखा था यूँ ही, जो हुआ
या होतें हो तें अभी
अनजाने मे हो गया

जो भीं हुआ, हुआ अजीब
तुझे चाहू बेतहाशा जहनसीब

जहनसीब, जहनसीब
तुझे चाहू बेतहाशा, तुझे चाहू बेतहाशा
जहनसीब

Zehnaseeb Full Song

ज़ेहनसीब Song का पूरा Video देखने के लिए नीचे दिए गए Video पर Click करें.

Zehnaseeb Audio Song Download

ज़ेहनसीब Song को Download करने के लिए नुचे दिए Button पर Click करें.

Zehnaseeb Tujhe Chahu Betahasha Song Download

ज़ेहनसीब तुझे चाहूँ बेतहाशा Song को Download करने के लिए नुचे दिए Button पर Click करें.

Zehnaseeb Song Cast

इस Song का Name: Zehnaseeb है.
यह Movie : Hasee Toh Phasee का है.
इस गाने के Singer: Chinmayi Sripaada & Shekhar Ravjiani है.
इस गाने का Music: Vishal & Shekhar ने दिया है.
इस गाने के Lyrics: Amitabh Bhattacharya ने लिखे है.
इस गाने के Director: Vinil Mathew है.
इस गाने के Producer: Karan Johar है.
इस गाने को Studio: Dharma Productions & Phantom Production मैं बनाया है.
इस गाने के Music Label: Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd है.

अगर आपको Zehnaseeb Lyrics in Hindi पसंद आए तो इस गाने के Lyrics को अपने प्रियजनों के साथ जरुर शेयर करे और साथ गाए एवं आपको इस गाने की कौन सी लाइन सबसे ज्यादा पसंद आई Comment करे.

अगर आप चाहते हैं हम आपकी पसंद का कोई गाने के Lyrics यहाँ पर Publish करें तो आप यहाँ निचे दिए Comment Box में आपकी राय दे सकते हैं.

Questions & Answer:
Yaara Song Lyrics in Hindi

Yaara Song Lyrics in Hindi, Download – Mamta Sharma

सजना, Sajna Badshah Lyrics in Hindi, Download

सजना, Sajna Badshah Lyrics in Hindi, Download

Dekha Ek Khwaab Lyrics in Hindi

देखा एक ख्वाब Dekha Ek Khwaab Lyrics in Hindi, Kishore Kumar

Author :
Lyricbrary is a song library where you can find any songs lyrics and read them and sing them out loud.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *