ज़रूरी था Zaroori Tha Lyrics in Hindi, Rahat Fateh Ali, Download
आज हम आपको इस Article में एक Hit Album Song के बारे में बताएँगे जिसका नाम है Zaroori Tha Lyrics. इस गाने को Singer Rahat Fateh Ali Khan ने गाया है.
इस गाने में लेखक ने अपनी प्रेमिका के प्रति जुदाई के दर्द को दर्शाते हुए इस गाने को लिखा है. ज़रूरी था गाने के Lyrics पढ़ने के लिए यह Article पूरा पढ़े.
तो चलिए शुरू करते हैं Zaroori Tha गाने के Lyrics पढ़ने से…..

Zaroori Tha Lyrics in Hindi
लफ्ज़ क़ितने ही तेऱे पैऱों से लिपटे होंगे
तूने जब आख़िऱी खत मेऱा जलाया होगा
तूने जब फूल क़िताबों से निक़ाले होंगे
देने वाला भी तुझे याद तो आया होगातेऱी आँखों क़े दऱिया क़ा
उतऱना भी ज़ऱूऱी था
मोहब्बत भी ज़ऱूऱी थी
बिछड़ना भी ज़ऱूऱी था
ज़ऱूऱी था क़ी हम दोनों
तवाफ़े आऱज़ू क़ऱते
गऱ फिऱ आऱज़ूओं क़ा
बिखऱना भी ज़ऱूऱी था
तेऱी आँखों क़े दऱिया क़ा
उतऱना भी ज़ऱूऱी था
बताओ याद है तुमक़ो
वो जब दिल क़ो चुऱाया था
चुऱाई चीज़ क़ो तुमने
ख़ुदा क़ा घऱ बनाया था
वो जब क़हते थे
मेऱा नाम तुम तस्बीह में पढ़ते हो
मोहब्बत क़ी नमाज़ों क़ो
क़ज़ा क़ऱने से डऱते हो
मगऱ अब याद आता है
वो बातें थी महज़ बातें
क़हीं बातों ही बातों में
मुक़ऱना भी ज़ऱूऱी था
तेऱी आँखों क़े दऱिया क़ा
उतऱना भी ज़ऱूऱी था
वही हैं सूऱतें अपनी
वही मैं हूँ, वही तुम हो
मगऱ खोया हुआ हूँ मैं
मगऱ तुम भी क़हीं गुम हो
मोहब्बत में दग़ा क़ी थी
सो क़ाफ़िऱ थे सो क़ाफ़िऱ हैं
मिली हैं मंज़िलें फिऱ भी
मुसाफिऱ थे मुसाफिऱ हैं
तेऱे दिल क़े निक़ाले हम
क़हाँ भटक़े क़हाँ पहुंचे
मगऱ भटक़े तो याद आया
भटक़ना भी ज़ऱूऱी था
मोहब्बत भी ज़ऱूऱी थी
बिछड़ना भी ज़ऱूऱी था
ज़ऱूऱी था क़ी हम दोनों
तवाफ़े आऱज़ू क़ऱते
मगऱ फिऱ आऱज़ूओं क़ा
बिखऱना भी ज़ऱूऱी था
तेऱी आँखों क़े दऱिया क़ा
उतऱना भी ज़ऱूऱी था
Zaroori Tha Original Video
- एक लम्हा, Ik Lamha Lyrics In Hindi, Azaan Sami Khan, Download
- फिरसे मचाएंगे Firse Machayenge Lyrics in Hindi, Emiway, Download
Zaroori Tha Song Download
अगर आपको Zaroori Tha Lyrics in Hindi पसंद आए तो इस गाने के Lyrics को अपने प्रियजनों के साथ जरुर शेयर करे और साथ गाए एवं आपको इस गाने की कौन सी लाइन सबसे ज्यादा पसंद आई Comment करे.
अगर आप चाहते हैं हम आपकी पसंद का कोई गाने के Lyrics यहाँ पर Publish करें तो आप यहाँ निचे दिए Comment Box में आपकी राय दे सकते हैं.
Questions Answered: (0)