ये तूने क्या किया Ye Tune Kya Kiya Lyrics in Hindi, OUATIMD
Ye Tune Kya Kiya Lyrics in Hindi का पूरा नाम Ye Tune Kya Kiya Song है. यह एक बहुत ही अच्छा Movie Song है जिसमें एक्ट्रेस Sonakshi Sinha, Imran Khan एवं Akshay Kumar का रोल दर्शाया गया है. यह गाना Ones Upon A Time in Mumbai Dobara का सोंग है, जिसमें Imran, Akshayऔर अभिनत्री Sonakshi Sinha के Love Tringle का रोल दर्शाया है,
Ye Tune Kya Kiya Song को Singer Javed Bashir ने खुद गाया है. इस गाने का Music Composition Pritam Chakraborty ने किया है और इस गाने के Lyrics Rajat Arora द्वारा खुद लिखे गए है.
इस गाने में एसा दर्शाया गया है Imran और Akshay दोनों को ही Sonakshi से प्यार हो जाता है एक और Imran, Sonakshi को ट्रेन से निकलने वाली चिंगारियाँ दिखने ले जाते है तो एक और Akshay, Sonakshi के लिए एक बड़ा हार ले कर आते है.
यहाँ पर एसा भी दर्शाया गया है की किस तरह Sonakshi, दोनों के साथ सिर्फ एक दोस्त की तरह रहती है और वो दोनों Sonakshi की दोस्ती को प्यार समझ बैठते है.
आगे की कहानी में वो दोनों मे से कोन Sonakshi के साथ जिंदगी गुज़र पाते हैं की जानकारी के लिए ये यह Song देखना न भूलें और आगे की कहानी जान ने के लिए निचे दिए Video को पूरा जरुर देखें.
तो चलिए शुरू करते है Ye Tune Kya Kiya गाने के Lyrics हिंदी भाषा में पढने से ……

Ye Tune Kya Kiya Lyrics in Hindi
इश्क़ वो बला है
इश्क़ वो बला है
जिसको छुआ इसने वो जला है
दिल से होता है शुरू
दिल से होता है शुरू
पर कमबख्त सर पे चढ़ा है
कभी खुद से, कभी खुदा से
कभी ज़माने से लड़ा है
इतना हुआ बदनाम फिर भी
हर जुबां पे अड्डा है
इश्क़ की साजिशें
इश्क़ की बाज़ियाँ
हारा मैं खेल के
दो दिलों का जुआ
क्यूँ तूने मेरी फुर्सत की
क्यूँ दिल में इतनी हरकत की
इश्क में इतनी बरक़त की
ये तूने क्या किया…
फिरूं अब मारा मारा मैं
चाँद से बिछड़ा तारा मैं
दिल से इतना क्यूँ हारा मैं
ये तूने क्या किया…
सारी दुनिया से जीत के
मैं आया हूँ इधर
तेरे आगे ही मैं हारा
किया तूने क्या असर
मैं दिल का राज़ कहता हूँ
की जब जब सांसें लेता हूँ
तेरा ही नाम लेता हूँ
ये तूने क्या किया…
मेरी बाहों को तेरी साँसों की जो
आदतें लगी है वैसी
जी लेता हु अब मैं थोड़ा और
जाने कौन है तु मेरी
मैं ना जानु ये मगर
जहां जाऊ मैं करूं मैं वहाँ
तेरा ही ज़िक्र
मुझे तु राज़ी लगती है
जीती हुई बाज़ी लगती है
तबियत ताज़ी लगती है
ये तुने क्या किया
मैं दिल का राज़ कहता हूँ
की जब जब सांसें लेता हूँ
तेरा ही नाम लेता हूँ
ये तूने क्या किया…
दिल करता है, तेरी बातें सुनु
सौदे मैं अधुरे चुनु
मुफ्त का हुआ ये फ़ायदा
क्यूं ख़ुद को मैं बर्बाद करूं
फ़ना होके तुझसे मिलूं
इश्क़ का अजब है क़ायदा
तेरी राहों से जो गुजरी
हैं मेरी डगर
मैं भी आगे बढ़ गया हूँ
थोड़ा होके बेफिकर
कहो तो किस से मर्ज़ी लूं
कहो तो किसको अर्जी दूं
हँसता अब थोड़ा फर्जी हूँ
ये तुने क्या किया
(मैं दिल का राज़ कहता हूँ
की जब जब सांसें लेता हूँ
तेरा ही नाम लेता हूँ
ये तूने क्या किया…)
इश्क की साजिशें
इश्क की बाज़ियाँ
हारा मैं खेल के
दो दिलों का जुआ
Ye Tune Kya Kiya Original Video
ये तूने क्या किया गाने का पूरा Video देखने के लिए निचे दिए गए Video पर Click करें.
Ye Tune Kya Kiya Song Cast Name
Song | Ye Tune Kya Kiya |
Singer | Javed Bashir |
Lyrics | Rajat Arora |
Music | Pritam Chakraborty |
Movie | Once Upon A Time in Mumbaai Dobara |
Music Label | T-Series |
Ye Tune Kya Kiya Singer
Super hit गाना ये तूने क्या किया के Javed Bashir हैं.
Ye Tune Kya Kiya Song Download
ये तूने क्या किया का Audio Song Download करने के लिए नीचे दिए गए Button पर Click करें
अगर आपको Ye Tune Kya Kiya Lyrics in Hindi पसंद आए तो इस गाने के Lyrics को अपने प्रियजनों के साथ जरुर शेयर करे और साथ गाए एवं आपको इस गाने की कौन सी लाइन सबसे ज्यादा पसंद आई Comment करे.
अगर आप चाहते हैं हम आपकी पसंद का कोई गाने के Lyrics यहाँ पर Publish करें तो आप यहाँ निचे दिए Comment Box में आपकी राय दे सकते हैं.
Questions Answered: (0)