वन्दे मातरम, Vande Mataram Lyrics in Hindi, Prayer, Download

Vande Mataram Song एक बहुत ही शानदार National Song है, वंदे मातरम् भारत का राष्ट्रीय गीत है जिसकी रचना बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा की गई थी। इन्होंने 7 नवम्बर, 1876 ई. में बंगाल के कांतल पाडा नामक गाँव में इस गीत की रचना की थी। वंदे मातरम् गीत के प्रथम दो पद संस्कृत में तथा शेष पद बांग्ला भाषा में थे।

Vande Mataram Hindi Meaning - Vande Mataram Who Wrote

इस गाने को पहली बार Rabindranath Tagore द्वारा गाया गया था. इस गाने को Music खुद Hemanta Mukherjee ने दिया है और इसके Lyrics Hemanta Mukherjee, Jadunath Bhattacharya द्वारा खुद लिखे गए है.

राष्ट्रकवि रवींद्रनाथ टैगोर ने इस गीत को स्वरबद्ध किया और पहली बार 1896 में कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में यह गीत गाया गया था. इस गीत को लेकर एसा भो खा जाता है की अरबिंदो घोष ने इस गीत का अंग्रेज़ी में और आरिफ़ मोहम्मद ख़ान ने इसका उर्दू में अनुवाद किया था.

आपको यह जानकर बड़ी हैरानी होगी की आज भी  वंदे मातरम् का स्‍थान राष्ट्रीय गान जन गण मन के बराबर है। यह गीत स्‍वतंत्रता की लड़ाई में लोगों के लिए प्ररेणा का स्रोत था।इस गीत के बोल एवं उच्चारण जान ने के लिए निचे दिए Video को पूरा जरुर देखें.

तो चलिए शुरू करते है Vande Mataram गाने के Lyrics हिंदी भाषा में पढने से ……

Vande Mataram Full Lyrics in Hindi

वन्दे मातरम्
सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम्
शस्यशामलां मातरम् ।
शुभ्रज्योत्स्नापुलकितयामिनीं
फुल्लकुसुमितद्रुमदलशोभिनीं
सुहासिनीं सुमधुर भाषिणीं
सुखदां वरदां मातरम् 1
वन्दे मातरम् ।
कोटि-कोटि-कण्ठ-कल-कल-निनाद-कराले
कोटि-कोटि-भुजैर्धृत-खरकरवाले,
अबला केन मा एत बले ।
बहुबलधारिणीं नमामि तारिणीं
रिपुदलवारिणीं मातरम् 2
वन्दे मातरम् ।
तुमि विद्या, तुमि धर्म तुमि हृदि,
तुमि मर्म त्वं हि प्राणा:
शरीरे बाहुते तुमि मा शक्ति,
हृदये तुमि मा भक्ति,
तोमारई प्रतिमा गडि मन्दिरे-मन्दिरे मातरम्  3
वन्दे मातरम् ।
त्वं हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी
कमला कमलदलविहारिणी वाणी विद्यादायिनी,
नमामि त्वाम् नमामि कमलां
अमलां अतुलां सुजलां सुफलां मातरम् 4
वन्दे मातरम् ।
श्यामलां सरलां सुस्मितां
भूषितां धरणीं भरणीं मातरम् 5
वन्दे मातरम् ।।

Vande Mataram Hindi Meaning

वन्दे मातरम
यह मलाया की तरह अच्छी तरह से पानी पिलाया और फलदायी और ठंडा था
फसल के आकार की माँ।
सफेद रोशनी वाला, चमकदार आंखों वाला
फूलों के पेड़ की पंखुड़ियों से सजी
वो मुस्कुराई और मीठी बोली
सुख और आशीर्वाद देने वाली माँ। 1
वन्दे मातरम।
उन्होंने लाखों गला घोंट दिया
कोटि-कोटि-भुजैर धृत-खरकरवाले,
अबला केन मा एट बेल।
मैं उस उद्धारकर्ता को नमन करता हूँ जिसके पास अनेक शक्तियाँ हैं
शत्रु जल की माता 2
वन्दे मातरम।
तुम ज्ञान हो, तुम धर्म हो, तुम हृदय हो,
आप सार हैं, आप जीवन हैं:
आप शरीर में शक्ति हैं,
हृदये तुमी माँ भक्ति,
मां के मंदिर-मंदिर में गाडी की तोमराई प्रतिमा। 3
वन्दे मातरम।
आप दस हथियारों वाला एक किला हैं
कमला कमलदलविहारिणी वाणी विद्यादायिनी,
मैं आपको नमन करता हूं, मैं कमल को नमन करता हूं
माँ बेदाग, अतुलनीय, जलयुक्त और फलदायी है। 4
वन्दे मातरम।
श्यामला, सरल, मुस्कुराते हुए
पृथ्वी को भरने वाली माता से सुशोभित है। 5
वन्दे मातरम।

Vande Mataram Flute Notes

Vande Maataram
[Sa-Re]–[MaPaMaPa—]
Vande Maataram
[Ma-Pa]–[NiSANiSA]
Sujalaam Suphalaam
[SARENi_–DhaPa-] [PaDhaMa–GaRe-]
Malayaja Shiitalaam
[RePaMaMa–]Ga-[ReGa]Sa–]
Sasyashyaamalaam maataram
[Sa-Re] [MaPaMaPa–][PaNi_ DhaPa–]
Vande Maataram
[Ma-Pa]–[NiSANiSA]
Shubhrajyotsnaa Pulakitayaaminiim
[Ma-Pa-][Ni-Ni -][NiNiSANiSA–Ni SA]
Pullakusumita Drumadala Shobhiniim
[Ni-NiNiSANiSA-][SARESANi] [Ni_ Dha Ni_ Dha-Pa–]
Suhaasinii Sumadhura Bhaashhiniim
[ReReMaGaRe–][ReNi_ DhaNi_Dha Pa-Dha Pa–]
Sukhadaa M Varadaa M Maataram
[Ma-Pa-Ni-Ni NiNi-] [Ni SA–Ni SA–]
Vande Maataram
[Ma-Pa–][NiSANiSA]

Vande Mataram Writing
Does a Pluralistic Nation Like India Really Need 'Vande Mataram'?

Vande Mataram Kya Hai

राष्ट्र गीत वन्दे मातरम् के पीछे भी बड़ी रोचक खानी है. सन 1905 के बंगाल के स्वदेशी आंदोलन ने वंदे मातरम् को राजनीतिक नारे में पहली बार तब्दील किया गया था. राष्ट्रवादी का विरोध- प्रदर्शन की अगु आई करते हुए रवीन्द्रनाथ टैगोर ने इसे पहली बार 1896 में गाया और अरविंद घोष ने बंकिमचंद्र को राष्ट्रवाद का ऋषि कहकर पुकारा.

एसा भी बताया गया है की, सन 1920 तक सुब्रह्मण्यम भारती तथा दूसरों के हाथों विभिन्न भारतीय भाषाओं में अनूदित होकर यह गीत राष्ट्रगान की हैसियत पा चुका था।

इसके बाद बहरहाल नाम के एक शहर में, सन 1930 के दशक में वंदे मातरम् की इस हैसियत पर विवाद उठा और लोग इस गीत की मूर्ति-पूजकता को लेकर आपत्ति उठा रहे थे एवं खुद में ही विवाद कर रहे थे.

तब जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में गठित एक समिति की सलाह पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सन 1937 में इस गीत के उन अंशों को छाँट दिया, जिनमें बुतपरस्ती के भाव ज़्यादा प्रबल था एवं गीत के साम्पदिक अंश को राष्ट्रगान के रूप में अपना लिया.

राष्ट्रगीत का दर्जा जब आज़ाद भारत का नया संविधान लिखा जा रहा था, तब वंदे मातरम् को न राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया और न ही उसे राष्ट्रगीत का दर्ज़ा दिया गया,

लेकिन संविधान सभा के अध्यक्ष और भारत के पहले राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद ने 24 जनवरी, 1950 को घोषणा की, कि वंदे मातरम् को ही राष्ट्रगीत का दर्ज़ा दिया जा रहा है.

Vande Mataram Lyrics Ar Rahman

तरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम.
तेरे पास ही मैं आ रहा हूँ
अपनी बाहें खोल दे,
ज़ोर से मुझको गले लगा ले
मुझको फिर वो प्यार दे.
ओ ओ ओ…..
तू ही जिंदगी है
तू ही मेरी मोहब्बत है
तेरे ही पैरों में जन्नत है
तू ही दिल, तू जां, अम्मा…..
हिंदी ट्रैक्स डॉट इन.
माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम.
ओ माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम.
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम
वन्दे.. मातरम वन्दे.. मातरम.
वन्दे.. मातरम.

Vande Mataram Song
Vande Mataram Ringtone Download
Vande Mataram English Lyrics

Mother, I Bow to Thee!
Rich with Thy Hurrying Streams,
Bright with Thy Orchard Gleams,
Cool with The Winds of Delight,
Dark Fields Waving, Mother of Might,
Mother Free.
Glory of Moonlight Dreams,
Over Thy Branches and Lordly Streams,
Clad in Thy Blossoming Trees,
Mother, Giver of Ease,
Laughing Low and Sweet,
Mother, I Kiss Thy Feet,
Speaker Sweet and Low,
Mother, to Thee I Bow. [verse 1]
Who Hath Said Thou Art Weak in Thy Lands,
When the Swords Flash out In Seventy Million Hands,
And Seventy Million Voices Roar
Thy Dreadful Name from Shore to Shore?
With Many Strengths Who Art Mighty and Strong,
To Thee I Call, Mother and Lord!
Thou Who Savest, Arise and Save!
To Her I Cry Who Ever Her Foemen Drove
Back from Plain and Sea
And Shook Herself Free. [verse 2]
Thou Art Wisdom, Thou Art Law,
Thou Art Heart, Our Soul, Our Breath
Thou Art Love Divine, the Awe
In Our Hearts that Conquers Death.
Thine the Strength that Nerves the Arm,
Thine the Beauty, Thine the Charm.
Every Image Divine.
In Our Temples Is but Thine. [verse 3]
Thou Art Goddess Durga, Lady and Queen,
With Her Hands that Strike and Her Swords of Sheen,
Thou Art Goddess Kamala (lakshmi), Lotus-Throned,
And Goddess Vani (saraswati), Bestower of Wisdom Known
Pure and Perfect without Peer,
Mother Lend Thine Ear,
Rich with Thy Hurrying Streams,
Bright with Thy Orchard Gleams,
Dark of Hue O Candid-Fair [verse 4]
In Thy Soul, with Jewelled Hair
And Thy Glorious Smile Divine,
Loveliest of All Earthly Lands,
Showering Wealth from Well-Stored Hands!
Mother, Mother Mine!
Mother Sweet, I Bow to Thee,
Mother Great and Free! [verse 5]

Vande Mataram Geet

Vande Mataram – Facts
Vande Mataram Was First Sung

Vande Mataram Was First Sung in 1896, the Song Was First Sung Publicly at The Indian National Congress’ Session, by Rabindranath Tagore Himself.

Vande Mataram Who Wrote

हमारे दश का National Song Bankim Chandra Chatterjee द्वारा लिखा गया था.

Vande Mataram Newspaper Founder

जब भारत आजादी की रह पर  टिकता तब भारत में एक गुप्त Newspaper चला करता था जिसका नाम वंदेमातरम् था इस Newspaper के संचालक Bipin Chandra Pal थे.

Vande Mataram Time Duration

वंदेमातरम् गीत के पूरे बोल 66 Second में पूरा ख़त्म हो जाना चाहिए.

Vande Mataram Written in Which Language

वंदेमातरम् गीत Bengali एवं संस्कृत में लिखी गई थी.

अगर आपको Vande Mataram Hindi Meaning में पसंद आए तो इस भजन के Lyrics को अपने प्रियजनों के साथ जरुर शेयर करे और साथ गाए एवं आपको इस भजन की कौन सी लाइन सबसे ज्यादा पसंद आई Comment करे.

अगर आप चाहते हैं हम आपकी पसंद का कोई गीत के Lyrics यहाँ पर Publish करें तो आप यहाँ निचे दिए Comment Box में आपकी राय दे सकते हैं.

Questions & Answer:
आओगे जब तुम, Aaoge Jab Tum Lyrics in Hindi, Download

आओगे जब तुम, Aaoge Jab Tum Lyrics in Hindi, Jab We Met, Rashid

आ जाओ मेरी तमन्ना, Aa Jao Meri Tamanna Lyrics in Hindi, Download

आ जाओ मेरी तमन्ना, Aa Jao Meri Tamanna Lyrics in Hindi, Download

Un Poco Loco Lyrics in English, Gael García Bernal, Download

Coco, Un Poco Loco English Lyrics, Gael García Bernal, Download

Author :
Lyricbrary is a song library where you can find any songs lyrics and read them and sing them out loud.
Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *