ॐ जय शिव ओंकारा Shiv Aarti Lyrics in Hindi, Download
Shiv Aarti Lyrics in Hindi एक बहुत ही अच्छा भजन है. इस भजन की रचना भगवान शिव जी के लिए की गई थी. इस भजन को हम शिव जी की आरती के नाम से भी जानते हैं.
गणेश आरती को Singer Anuradha Paudwal ने खुद गाया है. इस भजन को T-Series द्वारा Launch किया गया है

Shiv Aarti Lyrics in Hindi
ज़य शिव ओंकारा ॐ ज़य शिव ओंकारा ।
ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ ज़य शिव…॥
एकानन चतुरानन पंचानन राज़े ।
हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साज़े ॥ ॐ ज़य शिव…॥
दो भुज़ चार चतुर्भुज़ दस भुज़ अति सोहे।
त्रिगुण रूपनिरखता त्रिभुवन ज़न मोहे ॥ ॐ ज़य शिव…॥
अक्षमाला बनमाला रुण्डमाला धारी ।
चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी ॥ ॐ ज़य शिव…॥
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे ।
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥ ॐ ज़य शिव…॥
कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूल धर्ता ।
ज़गकर्ता ज़गभर्ता ज़गसंहारकर्ता ॥ ॐ ज़य शिव…॥
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव ज़ानत अविवेका ।
प्रणवाक्षर मध्ये ये तीनों एका ॥ ॐ ज़य शिव…॥
काशी में विश्वनाथ विराज़त नन्दी ब्रह्मचारी ।
नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी ॥ ॐ ज़य शिव…॥
त्रिगुण शिवज़ीकी आरती ज़ो कोई नर गावे ।
कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे ॥ ॐ ज़य शिव…॥
Shiv Aarti Song Download
Shiv Aarti Video
अगर आपको Shiv Aarti Lyrics in Hindi पसंद आए तो इस गाने के Lyrics को अपने प्रियजनों के साथ जरुर शेयर करे और साथ गाए एवं आपको इस गाने की कौन सी लाइन सबसे ज्यादा पसंद आई Comment करे.
अगर आप चाहते हैं हम आपकी पसंद का कोई गाने के Lyrics यहाँ पर Publish करें तो आप यहाँ निचे दिए Comment Box में आपकी राय दे सकते हैं.
Questions Answered: (0)