परदेसी परदेसी जाना नहीं Pardesi Pardesi Hindi Lyrics, Raja Hindustani
Pardesi Pardesi Jana Nahin Lyrics एक बहुत ही शानदार गाना है, जिसमें एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अथवा आमिर खान का रोल दर्शाया गया है. इस गाने को Raja Hindustani (1996) नाम की Movie के लिए फिल्माया गया था.
इस गाने को Singer Sapna Awasthi, Udit Narayan एवं Akla Yagnik ने गया है. इस गाने को Music खुद Nadeem Shravan ने दिया है और इसके Lyrics Sameer द्वारा खुद लिखे गए है.
यह गाने में आभिनेत्री Karishma Kaproor एसा एक्ट करती हैं जैसे वह एक्टर Amir Khan के ओर उनका एक तरफ़ा शिद्धत वाला प्यार हो, और उनके घर वालों को ये रिश्ता मंज़ूर नही ..
इस गाने में करिश्मा अपनी पूरी कोशिश करके आमिर खान सर को रोकना चाहती हैं पर वो भी मजबूर रहते हैं उसकी भलाई के लिए.
यह एक बहुत ही दर्द में गाया हुआ गाना है जोकि प्यार में पड़े दर्द से जूझ रहे आशिकों के लिए उनकी प्रेमिका को Dedicate करने के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते है.
तो चलिए शुरू करते है Pardesi Pardesi Jana Nahi Song गाने के Lyrics हिंदी भाषा में पढने से ……

Pardesi Pardesi Lyrics in Hindi
मैं ये नहीं कहता कि प्यार मत करना
किसी मुसाफिर का मगर ऐतबार मत करना
हम्म हम्म..
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के मुझे..
परदेसी परदेसी जाना नहीं
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के मुझे
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुह मोड़ के दिल तोड़
परदेसी मेरे यारा वादा निभाना
मुझे याद रखना कहीं भूल ना जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के मुझे
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुह मोड़ के दिल तोड़
परदेसी मेरे यारा वादा निभाना
मुझे याद रखना कहीं भूल ना जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के मुझे
आ आ आ..
हाय..
मेरे दिल में यूँ ही रहना
प्यार प्यार बनके
आये हो मेरी ज़िन्दगी में
तुम बहार बनके
फूलों के मौसम में मिलने आते हैं
पतझड़ में पंछी बनकर उड़ जाते हैं
फूलों के मौसम में मिलने आते हैं
पतझड़ में पंछी बनकर उड़ जाते हैं
हँसती आँखों को आँसू दे जाते हैं
वादा करके भी न वापस आते हैं
परदेसी मेरे यारा गुज़रा ज़माना
उसे याद रखना कहीं भूल न जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के मुझे
भूल ना जाना..
भूल ना जाना..
भूल ना जाना..
ओ..
सच कहते हैं दुनियावाले प्यार न कर
प्यार तो है एक रोग बुरा इस रोग से डर
सच कहते हैं दुनियावाले प्यार न कर
प्यार तो है एक रोग बुरा इस रोग से डर
दीवानों की किस्मत में तन्हाई है
इश्क का दूजा नाम तो यार जुदाई है
परदेसी मेरे यारा मुझे ना रुलाना
तुम याद रखना कहीं भूल ना जाना
परदेसी परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के मुझे
परदेसी मेरे यारा
ओ ओ ओ..
वादा निभाना
परदेसी मेरे यारा
ओ ओ ओ..
लौट के आना
मुझे याद रखना कहीं भूल ना जाना
ओ मेरे परदेसी जाना नहीं
मुझे छोड़ के, मुझे छोड़ के मुझे
ओ मेरे परदेसी जाना नहीं
मुह मोड़ के दिल तोड़
आ आ आ..
ओ मेरे परदेसी तू जाना नहीं
मुझे छोड़ के
हाँ मुझे छोड़ के मुझे
Pardesi Pardesi Original Video
Pardesi Pardesi Jana Nahi गाने का Youtube लिंक निचे आपको देखने को मिल रहा होगा जिसे आप बड़ी आसानी से देख सकते हैं.
Pardesi Pardesi Jana Nahi Actress Name
Pardesi Pardesi Jana Nahi Song 25 साल पहले आमिर खान और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी‘ में गाया गया है.
Pardesi Pardesi Jana Nahi Cast
Pardesi Pardesi Jana Nahi Song की Casting Amir Khan एवं Karishma Kapoor द्वारा दर्शाई गयी है.
Pardesi Pardesi Jana Nahi Artist
Pardesi Pardesi Jana Nahi के Artists: Sapna Awasthi, Udit Narayan, Akla Yagnik हैं.
Pardesi Pardesi Jana Nahi Composer
Pardesi Pardesi Jana Nahi के Composer Mr. Nadeem–Shravan हैं.
Pardesi Pardesi Song Download
Pardesi Pardesi Lyrics Download
अगर आपको Pardesi Pardesi Jana Nahi Song Lyrics in Hindi Download पसंद आए तो इस गाने के Lyrics को अपने प्रियजनों के साथ जरुर शेयर करे और साथ गाए एवं आपको इस गाने की कौन सी लाइन सबसे ज्यादा पसंद आई Comment करे.
अगर आप चाहते हैं हम आपकी पसंद का कोई गाने के Lyrics यहाँ पर Publish करें तो आप यहाँ निचे दिए Comment Box में आपकी राय दे सकते हैं.
Questions Answered: (0)