पल पल दिल के पास तुम रहती हो Pal Pal Dil Ke Paas Hindi Lyrics, OLD

| | Hindi LyricsHindi Songs | 2 Minutes Read

Pal Pal Dil Ke Paas Hindi Lyrics Song का पूरा नाम Pal Pal Dil Ke Pass Song है. यह एक बहुत ही Superhit Movie Song है जिसमें एक्टर Dharmendra, Rakhee, Shatrughan Sinha का रोल दर्शाया गया है. यह गाना पुरे Youtube पर 110 Million से भी ज्यादा लोगों द्वारा खोजा गया है.

Pal Pal Dil Ke Pass Song को Singer Kishore Kumar ने खुद गया है. इस गाने का Music Composition Kalayan ji, Anand ji द्वारा किया गया है और इस गाने के Lyrics Kishore Kmar द्वारा खुद लिखे गए है. आगे की कहानी जान ने के लिए निचे दिए Video को पूरा जरुर देखें.

तो चलिए शुरू करते है Pal Pal Dil Ke Paas Hindi Lyrics गाने के Lyrics हिंदी भाषा में पढने से ……

Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics in Hindi

(पळ पळ दिळ के पास
तुम रहती हो) x2

जीवनन मीठी प्यास
ये कहती हो ओ..
पळ पळ दिळ के पाआस
तुम रहती हो..

हर शाम आँखों पर
तेरा आँचळ ळहराए
हर रात यादों की
बारात ळे आए
मैं साँसों ळेता हूँ
तेरी खुशबू आती है
एक महका-महका सा
पैगाम ळाती है
मेरे दिळ की धड़कन भी
तेरे गीत गाती है

पळ पळ दिळ के पास
तुम रहती हो…….

कळ तुझको देखा था
मैंने अपने आँगन में…

जैसे कह रही थी तुम
मुझे बाँध ळो बंधन में

ये कैसा रिश्ता है
ये कैसे सपने हैं

बेगाने हो कर भी
क्यूँ ळगते अपने हैं

मैं सोच में रहता हूँ
डर डर के कहता हूँ

पळ पळ दिळ के पास
तुम रहती हो……

तुम सोचोगी क्यों इतना
मैं तुमसे प्यार करूँ
तुम समझोगी दीवाना
मैं भी इकरार करूँ
दीवानों की ये बातें
दीवाने जानते हैं
जळने में क्या मज़ा है
परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जळाते रहना
आ आ कर ख़्वाबों में

पळ पळ दिळ के पास
तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास
ये कहती हो
पळ पळ दिळ के पास
तुम रहती हो

Pal Pal Dil Ke Paas Original Video

Pal Pal Dil Ke Paas Actress Name

इस गाने में दर्शाए जाने वाली एक्ट्रेस का नाम Rakhee, Shatrughan Sinha है.

Pal Pal Dil Ke Paas Budget

इस गाने का टोटल बजट ₹30 Crores तक का बना था.

Pal Pal Dil Ke Paas Movie Name

Blackmail

Pal Pal Dil Ke Paas Kishore Kumar MP3 Song Download

Pal Pal Dil Ke Paas Download Kishore Kumar
Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics Download PDF

अगर आपको Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics in Hindi पसंद आए तो इस गाने के Lyrics को अपने प्रियजनों के साथ जरुर शेयर करे और साथ गाए एवं आपको इस गाने की कौन सी लाइन सबसे ज्यादा पसंद आई Comment करे.

अगर आप चाहते हैं हम आपकी पसंद का कोई गाने के Lyrics यहाँ पर Publish करें तो आप यहाँ निचे दिए Comment Box में आपकी राय दे सकते हैं.

Author Box

Lyricbrary is a song library where you can find any songs lyrics and read them and sing them out loud.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *