नैन ता हीरे वर्गे, Nain Ta Heere Lyrics in Hindi, Jugjugg Jeeyo, Guru

| | 6 Minutes Read

Nain Ta Heere Song एक बहुत ही शानदार  Song है, जिसे मूवी: जुग जुग जीयो में इस्तेमाल किया गया है. इस गाने में एक्ट्रेस Kiara Advani अथवा Varun Dhawan का रोल दर्शाया गया है. यह  गाना एक Movie का सोंग है जिसमें Varun एक कॉलेज के लड़के रहते है, एक रोज़ कॉलेज से घर लौटते वक़्त वह किआरा से टकरा जाते हैं और उन्हें पहली नज़र में ही प्यार हो जाता है, एवं Kiara को भी उनसे कुछ वक़्त बाद प्यार हो जाता है.

इस गाने को Singer Guru Randhawa, Asees Kaur ने गया है. इस गाने को Music खुद Vishal Shelke ने दिया है और इसके Lyrics Ghulam Mohd. Khavar द्वारा खुद लिखे गए है.

इस गाने में Varun को कॉलेज के वक़्त में Kiara से प्यार हो जाता है साथ ही Kiara को भी उनसे प्यार होता है पर वो उनके घर वालों को मना नही पाते हैं लेकिन कई सारे पापड़ बेलने के बाद वो किसी तरह राजी होते हैं और उन दोनों की शादी हो जाती पर वो कैसे मनाते है उनके घर वालों को इसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको यह Movie रिलीज़ होने तक का इंतज़ार करना होगा.

तो चलिए शुरू करते है Nain Ta Heere Song गाने के Lyrics हिंदी भाषा में पढने से ……

Nain Ta Heere Song Lyrics in Hindi

नैन ता हीरे वारगे
नैन ता हीरे वारगे

नैन ता हीरे वारगे
ले गए दिल दा चेन
हाय नी डर लगता है
जान वि ना काद ले

नैन ता हीरे वारगे
ले गए दिल दा चेन
हाय नी डर लगता है
जान वि ना काद ले

दिल दी सादा है तूही
जीने दी वजाह है तुही
मंगेया सी मैं रब्ब से

तुझको ही चाहा मैंने
तुझको ही माना मैंने
इश्क हुआ जबसे

दिल दी सादा है तूही
जीने दी वजाह है तुही
मंगेया सी मैं रब्ब से

तुझको ही चाहा मैंने
तुझको ही माना मैंने
इश्क हुआ जबसे

तेरे ही नाल सोहनिये
बीतीं मेरे दिन की बारिश
हाय नी डर लगता है
जान वि ना काद ले

नैन ता हीरे वारगे
ले गए दिल दा चेन
हाय नी डर लगता है
जान वि ना काद ले

नैन ता हीरे वारगे
नैन ता हीरे वारगे

कहना सी कुछ कहना तुझसे
मैं कह पाया नहीं:

पर तू दिल दा हाल समाजवादी
मैं समझौता नहीं:

कहना सी कुछ कहना तुझसे
मैं कह पाया नहीं:

पर तू दिल दा हाल समाजवादी
मैं समझौता नहीं:

सच्चा रब्ब जांदा वे
सच्ची आ मोहब्बतने
जाग मैनु गार लगदा
मांगदा जुदाई न मैं

मांगदा खुदाई न मैं
इक तेरी खैर मंगदा

तू ही किस्मत है मेरी

हां तू ही किस्मत है मेरी
सुनले सितार कहना
हुं तेरे वजाओ मैनु
आवे न एक पल चैन

नैन ता हीरे वारगे
ले गए दिल दा चेन
हाय नी डर लगता है
जान वि ना काद ले

नैन ता हीरे वारगे
नैन ता हीरे वारगे

Nain Ta Heere Video Song Download

Nain Ta Heere Song Cast Name

Song NameNain Ta Heere
SingerGuru Randhawa, Asees Kaur
MusicVishal Shelke
LyricsGhulam Mohd. Khavar
Recording StudioStudio V, Mumbai, ( Mukul Jain) Ferries Wheel Studios, Delhi.
Music LabelT-Series
Nain Ta Heere MP3 Song Download

अगर आपको Nain Ta Heere Song Lyrics in Hindi पसंद आए तो इस गाने के Lyrics को अपने प्रियजनों के साथ जरुर शेयर करे और साथ गाए एवं आपको इस गाने की कौन सी लाइन सबसे ज्यादा पसंद आई Comment करे.

अगर आप चाहते हैं हम आपकी पसंद का कोई गाने के Lyrics यहाँ पर Publish करें तो आप यहाँ निचे दिए Comment Box में आपकी राय दे सकते हैं.

Tags:
Author:

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *