गुलाबी आँखें Gulabi Aankhen Lyrics in Hindi, MD Rafi, Sanam Puri

| | Hindi LyricsHindi Songs | 1 Minute Read

Gulabi Ankhen wala Song का पूरा नाम Gulabi Aankhen Song है. यह एक बहुत ही शानदार Movie Song है जिसमें एक्ट्रेस Nanda अथवा Rajesh Khanna का रोल दर्शाया गया है. यह गाना The Train Movie का सोंग है, जिसमें Rajesh Khanna ने अभिनत्री Nanda के प्रेमी होने का रोल दर्शाया है,

Gulabi Ankhen Song को Singer Mohammed Rafi ने खुद गया है. इस गाने का Music Composition R.D. Burman जी ने किया है और इस गाने Lyrics Anand Bakshi द्वारा खुद लिखे गए है.

इस गाने में एसा दर्शाया गया है की Actor Rajesh Khanna, Nanda के प्यार में पड़े हुए हैं. वो उनसे शादी करना चाहते हैं एवं उनके साथ घर बसाना चाहते हैं. साथ ही साथ बता दें की Nanda भी इस रोल में उन्हें बेपनाह चाहती हैं और उनके साथ सारी ज़िन्दगी गुज़ारना चाहती हैं.

इस Video में एसा भी दिखाया है की अंत में वो एक दुसरे के साथ रहने के लिए जमाने से दूर भाग जाते है और एक साथ ज़िन्दगी निभाने के लिए कई सारे मुश्किलों को साथ पार करने की कोशिश करते हैं. आगे की कहानी में वो कैसे उनका जीवन साथ निभा पाते हैं या कभी साथ निभा पाते हैं भी नही की जानकारी के लिए ये Movie The Train देखना न भूलें और आगे की कहानी जान ने के लिए निचे दिए Video को पूरा जरुर देखें.

तो चलिए शुरू करते है Gulabi Aankhen गाने के Lyrics हिंदी भाषा में पढने से ……

Gulabi Aankhen Lyrics in Hindi

ल ल लला.. ल ल ल लला..
गुलाबी आँखें, जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया

सम्भालो मुझको, ओ मेरे यारों
सम्भलना मुश्किल हो गया
दिल में मेरे, ख़्वाब तेरे

तस्वीरें जैसे हों दीवार पे
तुझपे फ़िदा, मैं क्यूँ हुआ
आता है गुस्सा मुझे प्यार पे

मैं लुट गया मान के दिल का कहा,
मैं कहीं का ना रहा, क्या कहूँ मैं दिलरुबा
बुरा ये जादू तेरी आँखों का
ये मेरा क़ातिल हो गया

गुलाबी आँखें, जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया

मैंने सदा, चाहा यही
दामन बचा लूं हसीनों से मैं
तेरी क़सम, ख़्वाबों में भी
बचता फिरा नाज़नीनों से मैं

तौबा मगर, मिल गई तुझसे नज़र
मिल गया दर्द-ए-जिगर
सुन ज़रा ओ बेख़बर

ज़रा सा हँस के, जो देखा तूने
मैं तेरा बिस्मिल हो गया

गुलाबी आँखें, जो तेरी देखी
शराबी ये दिल हो गया

सम्भालो मुझको, ओ मेरे यारों
सम्भलना मुश्किल हो गया

Gulabi Aankhen Original Song Download

Sanam Puri Gulabi Aankhen Original Video

Gulabi Aankhen Atif Aslam Original Video
Gulabi Aankhen Song Download
Gulabi Aankhen Lyrics Download

अगर आपको Gulabi Aankhen Lyrics in Hindi पसंद आए तो इस गाने के Lyrics को अपने प्रियजनों के साथ जरुर शेयर करे और साथ गाए एवं आपको इस गाने की कौन सी लाइन सबसे ज्यादा पसंद आई Comment करे.

अगर आप चाहते हैं हम आपकी पसंद का कोई गाने के Lyrics यहाँ पर Publish करें तो आप यहाँ निचे दिए Comment Box में आपकी राय दे सकते हैं.

Author Box

Lyricbrary is a song library where you can find any songs lyrics and read them and sing them out loud.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *